24 मार्च को रुद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित कार्यक्रम

0
18

रुद्रपुर, 22 मार्च, 2025 – आगामी 24 मार्च सोमवार को रुद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों के साथ कार्यक्रम की रुप रेखा तय की व सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी सोमवार 24 मार्च को रोड शो के साथ ही गांधी पार्क में आयोजित होने वाले अभिनन्दन समारोह में प्रतिभाग करेंगे, कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे व 9 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे व कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चैक, चाबी व अन्य उपकरण वितरित करेंगे।

बैठक में दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू, महापौर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौशतुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डे, जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार आदि मौजूद थे।

————————————————